संयुक्त राष्ट्र की ओर से बुलाया गया सम्मेलन Conference of the Parties यानी COP25 में दुनिया भर के नेता और विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन के ख़तरे से निपटने के तरीके खोजने की कोशिश करेंगे. इस सम्मेलन में दो सौ देशों के करीब 29 हज़ार प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. जलवायु संकट पर बढ़ती चिंता के बीच नेताओं और राजनयिकों की मुलाकात का दौर शुरू हो गया है. ये बातचीत दो हफ़्ते चलेगी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेश ने सम्मेलन के पहले कहा कि हम उस मुकाम पर पहुँच रहे हैं जहाँ से लौटना अब मुमकिन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जलवायु संकट सामने है और राजनेताओं को इसका समाधान तलाशना ही होगा. देखिए बीबीसी की ख़ास रिपोर्ट.
ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक- ट्विटर- इंस्टाग्राम-
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-
संयुक्त राष्ट्र,जलवायु परिवर्तन,ग्लोबल वार्मिंग,क्लाइमेट चेंज,जलवायु संकट,राजनयिक,संयुक्त राष्ट्र महासचिव,एंटोनियो गुटरेश,भारत,बीबीसी हिन्दी,Conference of the Parties,COP25,united nations,climate change,global warming,united nations conference,india,climate chnage fight,bbc hindi,
0 Comments