मुंबई शहर इतिहास का हिस्सा होगा क्योंकि पहली बार एनबीए गेम्स इस शहर में होने जा रहे है। जो सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच खेला जाएगा।
अपने दो प्री-सीज़न खेलों से पहले मीडिया से बात करते हुए, इंडियाना पेसर्स ने क्रिकेट के दीवाने भारत देश में बास्केटबॉल मैच होने के लिए काफ़ी उत्साह दिखाया। पेसर्स का मानना है कि बास्केटबॉल की लोकप्रियता ने भारत को जकड़ लिया है और खेल भविष्य में बढ़ने की क्षमता रखते हैं।
0 Comments