हिमाचल प्रदेश में भले ही बारिश थम गई हो मगर बीते कुछ दिनों में भारी बारिश ने जो तबाही मचाई थी नेशनल हाईवे और ग्रामीण इलाकों की सडकों पर कुुुछ दिन पहले देखने को मिला थी भारी बारिश के चलते चण्डीग़ढ़ मनाली एनएच-205 पर 35 जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ था जिसे प्रशासन व पीडब्लूडी विभाग की टीमों ने मिलकर लगातार हाईवे को क्लियर करवा दिया था . वहीँ दूसरी ओर अगर बात करें स्वारघाट से लगते ग्रामीण इलाकों की तो लैंडस्लाइड के चलते लिंक रोड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे
0 Comments